
दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत, पांच युवक गंभीर रूप से घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 नवम्बर 2021, शहपुरा थाना अंतर्गत भीमडोंगरी गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकिल मानिकपुर की तरफ से और दूसरी मोटरसाइकिल मानिकपुर से शहपुरा की ओर आ रही थी। इसी दौरान भीमडोंगरी गांव के पास अचानक दोनों मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन युवक के पैरों में गंभीर चोट आई हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार जारी है। शहपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।