
शहपुरा अस्पताल में सुरक्षा गार्ड तैनाती हेतु SDM को सौपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 नवम्बर 2021, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए नर्सों और डॉक्टर्स ने SDM काजल जावला को ज्ञापन सौंपा।
हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था नही होने से लगातार अप्रिय स्थिति निर्मित हो रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हॉस्पिटल के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ को भी अंजाम दिया गया था। जिसके मद्देनजर शहपुरा बीएमओ सतेंद्र परस्ते के साथ समस्त स्टाफ ने एसडीएम काजल जावला को समस्या से अवगत कराते हुये अस्पताल परिसर में शीघ्र ही सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की मांग की है।