
बुजुर्ग मतदाताओं को किया गया सम्मानित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया सम्मान
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 अक्टूबर 2023, रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी में आयोजित कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुजुर्ग मतदाताओं को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय वरिष्ठ मतदाताओं को आमंत्रित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिलें के सभी विकासखण्डों एवं मतदान केन्द्रो में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद स्वीप की गतिविधियों जैसे निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां यथा गीत, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मोमेंटों से पुरूष्कृत किया गया।
सम्मान समारोह में सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिण्डौरी रामबाबू देवागंन, तहसीलदार डिण्डौरी शांतिलाल बिशनोई, नायब तहसीलदार शाहपुर शंशाक शेंण्डे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, सहायक नोडल स्वीप प्लान उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी के स्टॉफ तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।