
भूसंडा सड़क दुघर्टना में मृत बाइक सवार अनूपपुर जिले का निवासी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अक्टूबर 2021, भुसण्डा गाँव में हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत हो गई है जो की ग्राम संचरा बिजौर, थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर का निवासी होने की जानकारी मिल रही है। वहीं बोलेरो ग्राम विक्रमपुर बजाग के शंकर सोनी की बताई जा रही है।
गाड़ासरई पुलिस घटना स्थल मे पहुंच कर मामले की जाँच मे जुटी है। घायलों को 108 की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।