
हाथियों का झुंड ददरगांव उमरिया के बीच पहुंचा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 नवम्बर 2021, जिले के जंगलों में डेरा डाले हाथियों का गिरोह लगातार तफरी करता देखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से वन अमला हाथियों पर नज़र बनाए हुए है। इन हाथियों को आज करंजिया विकासखंड के ददर गांव से उमरिया के बीच विचरण करते देखा गया। जिनके रात तक खारी डिह के जंगल में पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।
हाथियों से दूर गांव से आने वाले बच्चों की सुरक्षा के चलते ग्राम उमरिया स्कूल की छुट्टी जल्दी कर दी गई। वहीं साप्ताहिक बाजार को भी जल्दी बंद करवा दिया गया ताकि ग्रामीणजन और व्यापारीगण सुरक्षित अपने घर और गांव पहुंच सके। उमरिया बाहर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा उमरिया ग्राम के करीब ही जंगलों में हाथियों को देखा गया
इन हाथियों से सुरक्षा के चलते वन विभाग द्वारा अनावश्यक रात्रि भ्रमण न करें, इन्हे देखने भीड़ लगाए जाने और इनसे छेड़ा- छाड़ी करके व उनको भगाने का प्रयास न करने की अपील ग्रामीणों से की है।