
MPW अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, टीकाकरण और जांच कार्य प्रभावित
12 सूत्रीय मांगों पर स्वास्थ्य कर्मचारी लामबंद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 नवम्बर 2021, पिछले दो दिनों जारी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते स्वास्थ्य विभाग का मैदानी कामकाज प्रभावित हो रहा है। आलम यह है कि कोरोना टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, दस्तक अभियान राष्ट्रीय और प्रदेश हेल्थ योजनायें, जांच सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थायें लड़खड़ा गई हैं। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित प्रदेश व्यापी हड़ताल में संविदा ANM ने भी शामिल होने की घोषणा की है। इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी हुई है।
अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारीयों की मांग में ब्रह्म स्वरूप कमेटी की सिफारिश पर अमल करके भी वेतन विसंगति दूर करने, संविदा ANM को नियमित करने, पदोन्नति करने, पदनाम बदलने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके साथ ही मैदानी योजनाओं को संपादित करने में अनमोल टेबलेट के जरिए पेश आ रही तकनीकी समस्याओं से निपटने के लिये अनमोल टेबलेट से वित्तीय लिंक हटाने सहित वर्जन में सुधार अथवा टेबलेट बदलने की मांग भी प्रमुख रूप से शामिल है।
अन्य मांगों में खंड विस्तार प्रशिक्षण के कार्यों को पूर्व की तरह क्रियान्वित करने, वित्तीय अधिकार वापस करने, कंप्यूटर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने, डिप्लोमा और डिग्रीधारी कर्मचारियों को पदोन्नत करने, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त मानदेय प्रदान करने, कोविड-19 काल के दौरान कर्मचारियों के हित में की गई घोषणाओं को लागू करने और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की आयु में संशोधन करने जैसी मांगें शामिल हैं। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सहसचिव देवेंद्र पटेल ने बतलाया कि मांग पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा।आगामी दिनों में अन्य कर्मचारी भी हमारे समर्थन में आने वाले हैं।