करंजिया/ धमक की आवाज के साथ जमीन में कंपन से दहशत में लोग

Listen to this article

कई दिनों से जारी भूगर्भीय घटनाक्रम, ग्रामीणों में चिंता

गनी खान :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 नवम्बर 2021, करंजिया मुख्यालय मे टिकराटोला, स्कूल कालोनी, मढिया मोहल्ला, खन्नात तिराहा क्षेत्र में तेज धमक की आवाज के साथ कंपन होने से लोग दहशत में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के 2 दिन पहले से लगभग प्रत्येक दिन खासकर रात के समय तेज धमक की आवाज के साथ जमीन में कंपन स्थानीय लोगो द्वारा महसूस किया जा रहा है। लोगों में यह असमंजस बना हुआ है कि यह भूकंप की आवाज है या किसी और तरह की आवाज और कंपन है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है

मढ़िया मोहल्ले के निवासी विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली के 2 दिन पहले दिन में करीब 2:30 बजे जब मैं खाना खा रहा था तो बहुत तेज धमक से आवाज जमीन के नीचे से आई एवं ऐसा लगा कि छत में किसी ने कोई भारी-भरकम चीज पटक दी हो जिसके बाद कंपन भी महसूस हुआ, जिससे हम सभी घबरा गए। अन्य किसी क्षेत्र से ऐसी कोई खबर न आने से लोग असमंजस की स्थिति में है। यह सिलसिला उस दिन के बाद से रात एवं दिन के किसी भी समय निरंतर होने जारी है।

अन्य लोगों से भी जानकारी मिल रही है कि करंजिया के स्कूल कॉलोनी, अहीरानपारा, मडिया मोहल्ला, खन्नात तिराहे के आस पास इस तरह की घटना कई लोगों ने महसूस की है।

स्थानीय प्रशासन से भी लोगों ने इस संबंध में मदद हेतु गुहार लगाई है। संबंधित क्षेत्र के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना निरंतर जारी है। दिन में शोर-शराबे के बीच में इसका एहसास कम होता है परंतु रात के समय प्रत्येक दिन रात 9 बजे 10 बजे 12 बजे 2 बजे सुबह-सुबह 3 से 4बजे के बीच प्रत्येक दिन इस तरह की धमक और कंपन हो रहे हैं । खन्नात तिराहा के रहवासी संजू पटेल ने बताया कि शुक्रवार की रात एवं शनिवार की सुबह के बीच करीब 3:00 बजे तेज धमक के साथ कंपन हुआ था वही विजय गुप्ता, शिवम राय, लखन लवेश, अजय पटेल के द्वारा बताया गया कि शनिवार की देर रात करीब 2 बजे फिर तेज आवाज के साथ कंपन होने से लोगों में डर व दहशत बढ़ गई है।

कई दिनों से इस तरह की कंपन की घटना के बाद भी प्रशासन इससे बेखबर है। क्षेत्र के लोगों ने बताया की यह भूकंप है या भूकंप के पहले होने वाली घटना है या जमीन के नीचे किसी तरह की अन्य क्रिया हो रही है यह समझ नहीं आ रहा है। प्रशासन इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000