
उपयंत्री एस. के. गौतम बाइज्जत बरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 नवम्बर 2021, जनपद पंचायत समनापुर की ग्राम पंचायत कोकोमटा के बहुचर्चित 11 वर्ष पुराने केस में सोमवार 15 नवम्बर को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश माननीय हिदायतुल्ला खान ने IPC की 420, 109, 409, 467, 468, 471 एवं 34 जैसी गम्भीर धाराओं में दर्ज प्रकरण में फैसला सुनाते हुए सरपंच- सचिव एवं उपयंत्री सहित सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी किया।
प्रकरण में उपयंत्री एस. के. गौतम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एस. एस. बांधव, सरपंच सुकरती बाई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जी. आर. खैरवार एवं सचिव अशोक चौबे की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवेश कनोजिया पिछले 11 वर्षों से लगातार प्रकरण में पैरवी कर रहे थे।