
विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य मे स्वच्छता कार्यक्रम
बजाग से टीकाराम मरावी:
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 नवम्बर 2021, बजाग, राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन बजाग के अन्तर्गत ग्राम बिलाईखार मे आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के रुप मे स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन NRLM जिला परियोजना अधिकारी सुश्री मीना परते के मार्गदर्शन आजीविका मिशन बजाग के द्वारा ग्राम बिलाईखार मे स्वच्छता सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिससे आजिविका महिला समूह के सदस्य तथा ग्रामवासियो को हैंड वाँश का उपयोग पर प्रशिक्षण
एवं शौचालय का उपयोग तथा माहवारी स्वछता एवं सूखी व गीले कचरे का उचित निपटान हेतु मार्गदर्शन। ग्राम मे स्वच्छता साफ सफाई हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश दिवस ग्रामीण आजिविका मिशन बजाग से चंद्रपाल नागेश्वर सहायक विकास खण्ड प्रबंधक ईशवर प्रसाद साहू विकास खंण्ड समन्वयक जैविक खेती खेमलाल साहू, विकास खंण्ड समन्वयक फाँरवार्ड लिंकेज संदीप रैकवार, ब्लाक समन्वयक वाई पी कमलेश कुमार बनवासी, ब्लाक समन्वयक वित्तीय समायोजन
एवं शिक्षक वा ग्रामपंचायत के संरपच व ग्रामवासी कार्यक्रम मे उपस्थिति रहे।