
नवंबर में देश में होगी 25 लाख शादियां
जनपथ टुडे, दिल्ली, 20 नवम्बर 2021, देवउठनी ग्यारस के बाद शुरू होने वाले विवाह मुहूर्त शुरू होने जा रहे है, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शादियों का जबरदस्त महुर्त है। कैंफडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ciat के मुताबिक 14 नवम्बर से 13 दिसेंबर के बीच देश में करीबन 25 लाख लोगों की शादियां होगी इस दौरान सिर्फ दिल्ली में 1.5 लाख शादियां होगी जिससे 50 हजार करोड़ रुपयों का कारोबार होगा जबकि पूरे देश के बाजारों में इस दौरान लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होगा।
एक जानकारी के मुताबिक नवम्बर में 14, 28, 29, 30 और दिसेंबर में 1,6,7,8,9,11,12,13 को विवाह के खास महुर्त है इसके बाद 14 जनवरी से मांगलिक कार्य होंगे।
जहां विवाह से बाजार में खासा कारोबार होगा वहीं जिन परिवारों में विवाह है उसके अलावा इन आयोजनों में शामिल होने वालों की जेब पर भी इसका असर बहुत होगा। माना जा रहा है कि पिछले दो वर्षो से कोविड के चलते विवाह समारोह कम हुए और सीमित साधनों और संख्या के चलते बाजार में कम उछाल रहा, इस वर्ष लगभग प्रतिबन्ध हटे गए है और लोग अत्यधिक उत्साहित है इन आयोजनों को लेकर जिसके चलते बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन ही रहा है।