
बाल चौपाल और दीवार लेखन से दिया बाल संरक्षण का संदेश
महाविद्यालय में बाल अधिकार सप्ताह आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी,19 नवम्बर 2021, समाज में विभिन्न कारणों से कमजोर बच्चों की मदद, सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की मंशा के तहत शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वंयसेवक विद्यार्थियों के द्वारा बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। यूनिसेफ और आगाज़ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे बाल संरक्षण इंटरशिप कार्यक्रम के लिए जिले से चयनित रासेयो छात्रा सेजल खान के नेतृत्व में महाविद्यालय में अध्ययनरत 52 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज के कमजोर बच्चों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने का संकल्प लिया है।
प्राचार्य डॉ. सुभाष बर्मन और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ईश्वर चंद्र पर्णा के मार्गदर्शन पर 14 नवंबर बाल दिवस आयोजित बाल अधिकार सप्ताह में बाल श्रम,बाल विवाह, बालकों के लैंगिक शोषण,बाल भिक्षावृत्ति, बच्चों के बीच मानसिक तनाव, तस्करी और बच्चों के साथ ऑनलाइन शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दों को शामिल किया गया और अलग अलग गतिविधियों जैसे बाल चौपाल, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला,दीवार लेखन आदि के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है। बाल संरक्षण योजना के तहत तीन महीने में 150 कमजोर बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।