जिले के 5 लाख मतदाता करेगे पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव

Listen to this article

916 मतदान केंद्रों पर 6000 मतदानकर्मी करवाएंगे चुनाव

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 5 दिसंबर 2021, पंचायती राज चुनाव अन्तर्गत जिले में 10 जिला पंचायत सदस्य, 99 जनपद सदस्य, 364 सरपंच एवं 5308 पंचों का चुनाव संपन्न कराया जावेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न कराये जाएंगे, जो निम्न प्रकार है :-प्रथम चरण में मेहंदवानी एवं शहपुरा जनपद क्षेत्र का मतदान 6 जनवरी 2022 को, जिसमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचो का चुनाव होगा  

दूसरे चरण में डिंडोरी एवं अमरपुर जनपद क्षेत्र का मतदान 28 जनवरी 2022 को जिसमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचो का चुनाव होगा।

तीसरे चरण में समनापुर, बजाग एवं करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत 16 फरवरी 2022 को मतदान होगा जिसमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचो का चुनाव होगा।

जिला व जनपद के मतों की गिनती

सभी चरणों के मतदान के उपरांत सरपंच व पंचो के मतो की गणना मतदान केंद्रों पर उसी दिन संपन्न की जावेगी। जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के मतो की गणना जनपद स्तर पर होगी प्रथम चरण के मतदान उपरांत जनपद और जिला सदस्यों के मतो की गिनती 10 जनवरी को, दूसरे चरण के मतों की गिनती 1 फरवरी और तीसरे चरण के मतों की गिनती 20 फरवरी को जनपद स्टर पर की जाएगी।

शहपुरा व मेहदवानी विकासखंड में 277 मतदान केन्द्र, डिंडोरी अमरपुर में 288 मतदान केन्द्र और बजाग, करंजिया, समनापुर में 351 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए है, कुल 916 मतदान केंद्रों पर तीन चरणों में मतदान होगा। जिले में 237 संवेदनशील मतदान केन्द्र है जिन पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। जिले में पंचायत चुनाव संपन्न कराने हेतु 6000 मतदान कर्मियो की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसमें मतदाताओं की कुल संख्या 5,05,817 है। सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाएगा।

जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों हेतु मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से कराया जाएगा जबकि सरपंच एवं पंच पद के उम्मीदवारों को चुनाव मत पत्रों के माध्यम से होगा। जिला पंचायत सदस्य हेतु अमानत राशि ₹8000, जनपद सदस्य हेतु अमानत राशि ₹4000, सरपंच हेतु ₹ 2000, पंच हेतु 400 रू. निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिला प्रत्याशियों के लिए यह राशि आधी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोविड गाइड लाइन का खास तौर पर पालन किया जावेगा। नामांकन प्रस्तुत करने उमीदवार के साथ दो ही लोग प्रवेश करेगे। नामांकन भरने उमीदवार दो से अधिक वाहनों का प्रयोग नहीं करेगे। सभा, रैली व प्रचार के लिए अनुमति लेनी होगी। हाट बाजार में सभा आदि करने हेतु अनुमति पहले आए पहले पाए के आधार पर दी जावेगी। चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत हेतु कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका नम्बर 07644 -2551076 है। पोस्टर, पम्पलेट पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा, किसी भी शासकीय व निजी दीवार का उपयोग बिना अनुमति के कोई भी उम्मीदवार प्रचार हेतु नहीं करेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा द्वारा प्रदान की गई इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीआईपी रवि प्रकाश कोल, आर आई श्रीमती संध्या ठाकुर सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000