
कार की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल
गाड़ासरई के बरगांव में हादसा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 22 नवम्बर 2021, गाड़ासरई थाना अंतर्गत जबलपुर अमरकंटक मार्ग स्थित बरगांव ग्राम में रविवार की रात तेज रफ्तार कार चालक ने रोड किनारे खड़े तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना के उपरांत गंभीर अवस्था में घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई ले जाया गया। जहाँ दो युवकों की हालत गंभीर होने के मद्देनजर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में दालचंद्र पिता भगत सिंह मलगाम उम्र 22 व राजेन्द्र पिता माणिकलाल परस्ते उम्र 20 दोनों निवासी ग्राम बरगाँव शामिल है। गाड़ासरई पुलिस ने बताया कि ग्राम बरगांव निवासी समीर कुशराम, दालचंद व राजेन्द्र रविवार की रात दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान रात लगभग दस बजे डिंडौरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक MP 20 CC 1591 के चालक ने रोड किनारे खड़े तीनो युवकों को जोरदार टक्कर मारी और भाग गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर जप्त कर लिया है। गाड़ासरई पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।