
प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सरपंच और सचिव पर लगाया भेदभाव का आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 नवम्बर 2021, मेहंदवानी जनपद अंतर्गत ग्राम खरागवारा के ग्रामीण जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और खरगवारा पंचायत के सरपंच व सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में भेदभाव पूर्ण कार्यवाही करने के आरोप लगाते हुए, प्रधानमत्री आवास की मांग की। खरागवारा के ग्रामीण महिला पुरुष बड़ी संख्या में सरपंच की भेदभापूर्ण नीति का विरोध करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत अन्तर्गत ग्राम खरागवारा में 250 परिवार रहते है जिसमें योजना के प्रारंभ से अब तक मात्र 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है वहीं ग्राम कुकर्रा के 72 हितग्राहियों को आवास दिए जा चुके है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत के सरपंच ग्राम कुकर्रा के निवासी है और वह भेदभाव की नीति से काम कर रहे है। जहा खरागवारा के जरूरतमंद परिवार आवास के लिए कई वर्ष से भटक रहे है वहीं कुकर्रा ग्राम में सबको आवास योजना का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है और खरागवारा के लोगों को योजना से बंचित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को लिखित मांग सौंपी है। वहीं ग्रामीणों ने उनकी मांग पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि इस स्थिति में समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।