टीकाकरण महाअभियान का SDM ने किया निरीक्षण

Listen to this article

करौंदी में 82 लोगों को लगाई गई वैक्सीन की दूसरी डोज

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 नवम्बर 2021, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा काजल जावला ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्राम रावनकुण्ड और दलका सरई ग्राम में पहले मोबाइल यूनिट का निरीक्षण किया इसके बाद विकासखंड के कई ग्रामों का दौरा किया और टीकाकरण के लिय आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

शहपुरा विकासखंड के ग्राम करौंदी के कन्या माध्यमिक शाला में बुधवार को कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत 82 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। यहां टीकाकरण महाभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाईजर संगीता बैरागी, एमपीडब्ल्यू लखनलाल साहू, लक्ष्मी कुलस्ते, बीएलओ लक्ष्मी नारायण साहू व राजकुमार साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 1 रंजना दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रं 2 प्रमिला साहू, मिनी आंगनवाड़ी केंद्र संजय नगर कार्यकर्ता गौरी बनवासी, आशा कार्यकर्ता राजकुमारी रैदास व पार्वती साहू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

टीम ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर व टीकाकरण की नोडल अधिकारी संगीता बैरागी के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण टीम ने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया जिससे लोगों ने टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाते हुए वैक्सीनेशन करवाया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000