
अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न
अभियोजन, पुलिस और न्यायपालिका का लक्ष्य निष्पक्ष न्याय की प्राप्ति है – न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी
जनपथ टुडे, जबलपुर, 1 दिसबर 2021, अभियोजन अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता में वृद्धि हेतु एवं नवीन परिदृश्य के अनुरूप कार्य करने के लिए एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 28 दिसंबर को होटल डिलाइट पैलेडियम साउथ सिविल लाइन जबलपुर में मुख्या अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में माननीय न्यांयमूर्ति ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभियोजन अधिकारी व अधिवक्ता को कैजुअल या केयरलेस नहीं होना चाहिए, समय का पाबंद होना चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अभियोजन का प्रयास होना चाहिए कि चाहे हजार गुनाहगार छूट जाये परंतु एक बेगुनाह को सजा नहीं होना चाहिए। अभियोजन एवं अधिवक्ताओं को समय के साथ हमेशा अपडेट होना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में अपराध के तरीके भी निरंतर बदलते जा रहे है उसी हिसाब से अभियोजन अधिकारियों को अपडेट रहना चाहिए। हमेशा नये इलेक्ट्राानिक उपकरणों का उपयोग अपने अपग्रेडशन के लिये करना चाहिए।
कार्यशाला के उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि अभियोजन और पुलिस का चोली-दामन का साथ है। अपराधियों को सजा दिलाने में पुलिस एवं अभियोजन का महत्व पूर्ण भूमिका रहती है। अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि अपराध के बदलते स्वनरूप को देखते हुये अभियोजन अधिकारी अपनी व्यवसायिक दक्षता में निरंतर वृद्धि करते रहना चाहिए।
इसी संदर्भ में जिला अधिवक्ताय संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा कि अभियोजन अधिकारी व नये अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ न्यायाधीश से हमेशा सीखते रहना चाहिए।
कार्यशाला के वक्ता संदीप पाण्डे जिला अभियोजन अधिकारी महिला प्रकोष्ठ आईजी कार्यालय जबलपुर के द्वारा एससी एसटी एक्ट में कार्यवाही और प्रक्रिया और नये संशोधनों के बारे में जानकारी दी एवं माननीय हाईकोर्ट एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के नये न्याय दृष्टांंत से अवगत कराया एवं न्यायालय के प्रैक्टिकल अनुभवों को साझा किया। प्रशांत शुक्ला जिला अभियोजन अधिकारी लोकायुक्त जबलपुर ने लोकायुक्त से संबंधित मामलों की संपूर्ण प्रक्रिया एवं आने वाली कठिनाईयों के बारे में बताया।
फोरेंसिक विशेषज्ञ श्रीमती सुनीता तिवारी द्वारा डीएनए एवं ब्लड सैंपल लेते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
कार्यशाला का आयोजन महानिदेशक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश अन्वेष मंगलम के निर्देशन अनुसार किया गया जिसकी अध्यक्षता अजय जैन प्रभारी उपसंचालक अभियोजन जबलपुर द्वारा की गई। कार्यशाला में जबलपुर संभाग के अंतर्गत मण्डला , डिण्डौरी, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी एवं जबलपुर के वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में शामिल सभी जिलों के प्रतिभागी अभियोजन अधिकारियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया प्रभारी उपसंचालक अभियोजन अजय कुमार जैन के द्वारा किया गया। अंत में श्री ऋतुराज कुमरे एडीपीओ के द्वारा कार्यशाला के समापन में सभी जिलों से आये अभियोजन अधिकारी एवं वक्ताओं का कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त कर कार्यशाला का समापन किया गया।