
SDM विजयराघवगढ़ के पद पर महेश मंडलोई की पदस्थापना
कटनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 दिसंबर 2021, जिले के शहपुरा और डिंडोरी DIVISION में बतौर SDM सेवा देने के उपरांत कटनी जिला में स्थानांतरित हुये डिप्टी कलेक्टर महेश मंडलोई को कटनी के विजयराघवगढ़ और बरही DIVISION में अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस बाबद आदेश जारी कर महेश मंडलोई को बड़ा दायित्व सौंपा है। अपनी नई पदस्थापना पर आमद देने के फौरन बाद उन्हें मैदानी कमान सौंपी गई है।
गौरतलब है कि महेश मण्डलोई 2019 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इनकी पहली तैनाती आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिला में डिप्टी कलेक्टर के रूप में की गई थी।जहाँ इन्होंने शहपुरा और डिंडोरी SDM के साथ बजाग तहसीलदार के दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वाहन किया था। अपने कार्यकाल के दौरान श्री मंडलोई ने CORONA गाईडलाईन, कानून व्यवस्था और VIP मूवमेंट का बखूबी पालन करवाया था। वहीं माफिया दमन कार्रवाई और बदमाशो के विरुद्ध ACTION में भी इनका अहम योगदान रहा है। आमजन, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक पदाधिकारीयों, अधिवक्ता और पत्रकारों के साथ भी इनका अच्छा सामंजस्य रहा है। डिंडोरी में सफलता पूर्वक 2 साल के कार्यकाल के मद्देनजर राज्य शासन ने महेश मंडलोई पर फिर विश्वास जताते हुये, इनको 28 अक्टूबर को कटनी जैसे महत्वपूर्ण जिला में पदस्थ किया है।