
टीकाकरण करने नदी और पहाड़ पर पहुंच रहा नर्सिंग स्टाप
रविशंकर परस्ते :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 दिसंबर 2021, जहां देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक सुनाई दे रही है और पूरी दुनिया चिंता में है, बचाव के प्रयास किए जा रहे है। वहीं देश प्रदेश में अब भी शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य अमला 100% टीकाकरण में मुस्तैदी से लगा है।
खासकर स्वास्थ विभाग का अमला मैदानी और ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ केवल अपनी नौकरी पूरी नहीं कर रहा बल्कि वैक्सीनेशन के लिए चल रहे महाअभियान में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। टीकाकरण के कार्य में तैनात अधिकांश महिला नर्सिंग स्टाप है, जिसके सामने बड़ी चुनौती है किन्तु ये 100% टीकाकरण को लेकर अपना सामाजिक और नैतिक दायित्व पूरा करने में एक कदम आगे ही दिखाई दे रहे है। दूरदराज बसे गांव, वनग्राम, पहुचविहिन् गांवों तक तो ये पहुंच ही रहे है और इसके आगे ये दल जंगल, पहाड़, नदी, खेत खलिहानों में पहुंचकर टीकाकरण का कार्य कर रहे है ताकि देश, समाज और आमजन को महामारी से सुरक्षित रखा जा सके।
ऐसा ही प्रेरणादाई और सराहनीय कार्य 2 दिसंबर को जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत सरईमाल के सरई वनग्राम में देखने मिला, जहां विकासखंड समनापुर का स्वास्थ्य अमला वैक्सीन लगाने पहुंचा था। टीम को पता चला कि ग्राम के कुछ लोग नदी पर नहाने गए है और उन्हें टीका नहीं लगा है तब टीम ने नदी पर ही पहुंचकर लोगों ने वैक्सीन लगया।
टीम में शामिल सदस्यों की पूर्ण जानकारी हमें प्राप्त नहीं हो सकी है। दल में शामिल सभी सदस्यों का कार्य बेहद प्रशंसनीय है और प्रेरणादाई है।