
अंडर 13 क्रिकेट में चैंपियन बना डिंडोरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 दिसंबर 2021, जबलपुर जिले के नीमखेड़ा में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित डिविजनल अंडर 13 बालक टूर्नामेंट में जबलपुर जिले को फाइनल में हराकर डिंडोरी जिले की टीम ने चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। डिंडोरी की विजय में डिंडोरी के बल्लेबाज चंद्रकांत ने आकर्षक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के लिए विजय का मार्ग प्रशस्त किया।
डिंडोरी जिले के बालकों के द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि से समूचे जिले में हर्ष व्याप्त है और जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश सिहारे, डॉक्टर पठान, डॉक्टर चक्रवर्ती सहित समस्त खेलप्रेमियों ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की करते हुए विश्वास जताया है इन्हीं में से कोई देश का प्रतिनिधित्व करेगा इतना निश्चित है।