
कमिश्नर चंद्रशेखर बोरकर कोरोना पॉजिटिव
जनपथ टुडे, जबलपुर, 5 दिसंबर 2021, जबलपुर संभाग के कमिश्नर चंद्रशेखर बोरकर की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है। हालांकि उनके परिवार के सभी 4 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर बोरकर को डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुरारिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चंद्रशेखर बोरकर के कोरोंना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। सीएचएमओ ने बताया कि उनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है। पिछले 1 सप्ताह में उनके संपर्क में सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे है।
संभागायुक्त बोरकर का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है, ताकि पता लग सके कि कहीं वह कोरोनावायरस के नए ओमीक्रोन से तो संक्रमित नहीं हैं। कमिश्नर चन्द्रशेखर बोरकर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे लोकल कॉन्टैक्ट से ही कोरोना संक्रमित हुए है।