
डिंडोरी / पंच सरपंच के नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित उप केंद्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 दिसंबर 2021, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु उप केंद्र निर्धारित किए गए है। जहा संबंधित पंचायतों के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जावेगे। डिंडोरी क्षेत्रांतर्गत आठ उप केंद्रों पर संबंधित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे जो निम्न प्रकार से है :-
1. कार्यालय विकासखंड स्रोत समन्यक डिंडोरी
कूडा, सिमरिया, मडियारास, सरहरी, दांडविछिया, कनईसांगवा, घानाघाट, चटुवा, धनुवासागर
2. कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डिंडोरी
खिरसारी, इमलई, रयपुरा, जुनवानी, केवलारी, औरई, सुबखार, देवरा माल
3. कार्यालय जनपद पंचायत, डिंडोरी
डांड विदयपुर, घुर्रा, उदरी, रूसा, हिनौता, बिजौरा, धमनगांव, विदयपुर
4. ग्राम पंचायत भवन, शाहपुर
शाहपुर, पलकी, मुढियाकला, मुढिया खुर्द, चौरामाल, बरगई रकरिया, नरिया,गनेशपुर
5. ग्राम पंचायत भवन कसईसोढा
कसईसोढा, विक्रमपुर, घुसिया माल, आनाखेडा, मेरमाल, सिलहरी, सहजपुरी, सांरगपुर, पडरिया खम्हरिया, दर्री मोहगांव
6. ग्राम पंचायत भवन अझवार
अझवार, दुहनिया, पाकरबघर्रा, बूढन, सारसताल, रामगूडा, गनवाही, तेंदूमेर मोहत्तरा, नुनखान
7. ग्राम पंचायत भवन, अमनी पिपरिया
कैलवारा, जमगांव, सरई, दूधी मझौली, छिवली माल, अमनी पिपरिया, बटौंधा, चिंचरिंगपुर
8. ग्राम पंचायत भवन, नेवसा
नेवसा, कुई माल, नारायणडीह, माघोपुर, बसनिया, पडरिया कला माल, पडरिया माल, देवरी माल, पौडी