
यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नही ???
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 दिसंबर 2021, मंगलवार को जिला प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा पदाधिकारीयों के साथ शासकीय मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. समीर शुक्ला और अन्य प्रोफ़ेसरो ने भाजपा कार्यालय स्थित मंच सांझा किया। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) प्रभावी है।
इस मुद्दे पर दलील दी गई है कि आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्र में ही लागू है और प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम नगर में आयोजित किया गया था। जहाँ मॉडल कॉलेज का अमला कार्यक्रम में शामिल हुआ था। लेकिन सवाल यह है कि मॉडल कॉलेज तो ग्रामीण क्षेत्र में संचालित है और यहाँ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी ही अध्यनरत हैं। ऐसी स्थिति में सरकारी अमले का राजनैतिक किरदारों के साथ शरीक होना किसी भी स्थिति में उचित प्रतीत नही हो रहा। जिसके बाद आचार संहिता के पालन को लेकर उंगली उठ रही है।
जानकारों के मुताबिक मॉडल कॉलेज के प्रोफेसरों का यह आचरण आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा सकता है। इसके चलते निष्पक्ष मतदान भी प्रभावित हो सकता है। पूरे विषय पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय में पदस्थ डॉक्टर समीर कुमार शुक्ल प्राचार्य, डॉक्टर कल्पना मिश्रा, डॉक्टर अनुपम सिंह बघेल, डॉक्टर दीपिका दुबे,विपिन दुबे ने जानकारी दी है कि वह सभी महाविद्यालय के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध, प्रायोगिक विषय के लिए उपकरण एवं सामग्री की मांग के लिये उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे थे। लेकिन BJP कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर इनके पहुंचेंगे से सवाल उठ रहे हैं। उचित होता कि सरकारी अमला कलेक्टर कार्यालय अथवा अन्य सरकारी स्थल पर प्रभारी मंत्री से मुलाकात करता।