
कोतवाली में 60 लाइसेंसी हथियार जमा
पंचायत चुनाव के तहत कार्यवाही जारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 दिसंबर 2021, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान संपन्न कराने की कवायद के तहत कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम तक लगभग 60 लाइसेंसी हथियार मालखाना में जमा करा लिए हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र में लाइसेंसशुदा हथियारों की कुल संख्या 87 बतलाई गई है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनावों के पूर्व आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होते ही जिला दंडाधिकारी ने जिला में अस्थाई रूप से सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं। जिन्हें आगामी आदेश तक पुलिस अभिरक्षा में जमा करना अनिवार्य है। आदेश के पालन नही करने की दशा में शस्त्र लायसेंस स्थाई तौर पर रद्द कर संबंधित के विरुद्ध कड़ी करवाई का प्रावधान है। इसके साथ ही पुलिस कप्तान संजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक CK सिरामे ने स्थाई वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत भी प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिला बदर हेतु भी आदतन बदमाशों की सूची तैयार कर ली है। इलाके के निगरानीशुदा बदमाश, गुंडा प्रवृत्ति और अपराधों में लगातार शामिल आरोपियों पर भी पुलिस नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है।