
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी तेज
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 22.02.2020
उत्कृष्ट ग्राउंड के आसपास सड़क हुई साफ
अस्थाई दुकानें और टपरे हटाए गए
सोमवार को शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जोर शोर से जुटा हैं।
आयोजन हेतु चयनित उत्कृष्ट ग्राउंड में टेंट से लेकर कुर्सियां तक लगाई जा चुकी हैं। वहीं जिला कलेक्ट्रेट से लेकर उत्कृष्ट ग्राउंड तक डिवाइडरो की रंगाई पुताई के साथ ही सड़कों के दोनों ओर लगी अवैध दुकानें और टपरो को भी व्यवस्थाओं के चलते हटाया जा रहा हैं।
ग्राउंड की तरफ लगने वाली अस्थाई दुकानें और चाट के ठेले हफ्ते भर पूर्व ही हटाए जा चुके थे आज उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, फॉरेस्ट कॉलोनी से लगे हुए लगभग दो दर्जन टपरो को आज प्रशासन के फरमान के चलते तत्काल हटा
दिया गया। दुकानदारों द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं आयोजन की भीड़भाड़ के चलते यातायात में परेशानी के चलते स्वत: ही अपनी दुकानों को हटा लिया गया।
आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, यातायात, सुरक्षा के साथ अन्य सभी तरह की व्यवस्थाआे की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौपे जाने के साथ ही जिला कलेक्टर स्वयं सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम भी आयोजन स्थल का मुआयना कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।