
अभी अभी….. जेल बिल्डिंग के पास मोटरसाईकल सवार दुघर्टना में हुआ घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 दिसंबर 2021, प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जेल के पास एक मोटरसाइकिल सवार दुघर्टना का शिकार हो गया है। घायल मोटरसाईकल सवार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वाहन क्रमांक MP 52MD 5612 काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकिल घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है।
घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंच चुकी है घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा है। घायल की अभी पहचान नहीं हो सकी है, बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति संभवतः मछली का कारोबार करने वाला है।