
कलेक्टर ने बजाग रैयत के सचिव पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 दिसंबर 2021,कलेक्टर रत्नाकर झा ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग को ग्राम बजाग रैयत के सचिव पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सचिव के विरूद्ध की गई कार्रवाई को उसकी सेवा पुस्तिका में भी अंकित किया जाए।
ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम बजाग रैयत में समग्र आईडी पोर्टल से आवेदिका का नाम फौत करके हटाए जाने के कारण से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच प्रभारी पंचायत निरीक्षक द्वारा की गई। जांच के उपरांत आवेदक का नाम समग्र आईडी पोर्टल पर जोड़ दिया गया है। कलेक्टर श्री झा ने ग्राम पंचायत सचिव की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को देखते हुए उक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।