
नाके पर अवैध वसूली मामले में नगर पंचायत कर्मचारी पर कार्यवाही के निर्देश, उप पंजीयक को कारण बताओ नोटिस
शासकीय मंदिरों में रखी गई दान पेटियों को प्रति सप्ताह खोलने के निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 दिसंबर 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने उप पंजीयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें नोटिस विभागीय कार्याें में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर सोमवार को समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे, उप पंजीयक बैठक में अनुपस्थित पाये गए जिससे उनके विभागीय कार्याें की समीक्षा नहीं हो पाई। कलेक्टर ने उप पंजीयक की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने शासकीय मंदिरों में रखी गई दान पेटियों को प्रति सप्ताह खोलने के निर्देश दिए हैं। दान पेटियों में प्राप्त राशियों का संधारण उचित ढंग से करने को कहा है।
जिला कलेक्टर ने नगर पंचायत क्षेत्र में नाका लगाकर गैर कानूनी ढंग से वसूली करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त गतिविधियां नगर पंचायत के जिस कर्मचारी के कार्यक्षेत्र में किया गया है, उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने इसी प्रकार से मंगल सिंह परस्ते के प्रकरण पर जल संसाधन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शमशान घाटों का मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के निर्देश
कलेक्टर ने नगर पंचायत डिंडौरी और शहपुरा के श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्मशान घाटों में वृक्षारोपण कराया जाए, जिससे लोगों को छाया मिल हो सके। कलेक्टर ने बिरसा मुण्डा स्टेडियम जाने वाले मार्ग को दुरूस्त कर आवागमन को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने इसी प्रकार से पशुधन एवं कुक्कुट पालन लंबित देयकों के संबंध में भी समीक्षा की।