पाला पडने से किसानो की फसल हो रही बर्बाद

Listen to this article

जिले में प्रचंड ठंड का कहर

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 दिसंबर 2021, शहपुरा जनपद पंचायत अतंर्गत पिछले तीन चार दिनों से लगातार कडाके की ठंड पडने के कारण किसान परेशान है, आमजन कड़ाके की ठंड झेल रहा है वहीं जनजीवन अस्त व्यस्त है।

शीत लहर और कडाके की ठंड के कारण दलहनी फसलें बर्बाद हो रही है। पिछले दो दिन पहले पडे पाले के कारण दलहनी फसल में राहर की फसल पूरी तरह सूख गई है और ऐसी दिखाई दे रही है जैसे की पूरे खेत में किसी ने आग लगा दी है। कडाके की ठंड से आम आदमी भी परेशान है लोग शाम होते ही घरो मे दुबकने के लिए मजबूर है। पाले के कारण ग्राम पंचायत ढोडा ,करौदी ,ढोडा टोला ,उमरिया ,बिलगांव ,पोडी ,अम्हाई देवरी जैसे दर्जनो ग्राम के किसान प्रभावित हो गये है जो अब अधिकारियो की ओर मदद की उम्मीद लगाये बैठे है।

कृषि विभाग उदासीन

किसानों की समस्या के लिए कृषि विभाग को हमेशा तत्पर रहना चाहिए लेकिन शहपुरा स्थित कृषि विभाग में जब किसान अपनी समस्या को लेकर पहुंचते है तो वहां पर किसी के नहीं मिलने से किसान परेशान है साथ ही यदि कृषि विभाग में कोई मिल भी जाता है तो किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में राहर की फसल बोई थी जो पिछले दिनों पाला पड़ने के कारण पूरी राहर की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं पूरे मामले में तहसीलदार महोदय को जानकारी दी गई जिस पर तहसीलदार महोदय ने पटवारीयों भेजने की बात कही गई है। वहीं जब कृषि विभाग में कोई नहीं मिला।

इनका कहना है :-

अजमेर सिंह, किसान, ग्राम ढोडा

एक एकड में बोई गई राहर की फसल पाले के कारण पूरी चौपट हो गई है।

महेश तिवारी

पाले के कारण कुछ ग्रामों की फसल खराब हुई है।मैं पटवारी को भिजवाकर सर्वे करवा लेता हूं।

अमृत लाल धुर्वे तहसीलदार शहपुरा

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000