
शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाएगा आज ईदुल अज़हा, नगर की सभी सीमाएं सील
जनपथ टुडे, 1अगस्त 2020, कंप्लीट लॉक डॉउन और ईदुल अजहा पर आज सभी तरफ चौरा हों पर सख्ती से पुलिस तैनात की गई है लोगो को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। सड़कों पर सन्नाटे से यह साफ नजर आ रहा है, डिंडोरी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और अन्य गतिविधियां आज शांत नजर आ रही हैं। लोगों से अपील की गई ईदुल अज़हा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। कंप्लीट लॉकडाउन में आज पुलिस प्रशासन शक्ति से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही हेतु मुस्तैद है।नगर के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और सीमा पर प्रवेश करने वालों की कड़ाई से पूछताछ की जा रही है नगर में आज बाहर से आने वाली का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
एस डी एम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,एस डी ओ पी, रक्षित निरीक्षक सहित पुलिस दल सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने आज सुबह से शहर का मुआयना किया और लॉक डॉउन के चलते शहर की कानून और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्ही. के. लाल ने बताया कि :-
त्यौहारों के मद्देनजर शहर के तीनों बाईपास सील कर दिए गए हैं बाहर से आने-जाने वाले वाहनों को शहर में प्रतिबंधित कर दिया गया है कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की दिशा में वाहनों की सघन जांच करने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है। शहर में लगभग 17 पॉइंट्स लगाए गए हैं जहां सुरक्षा और शांति की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।