
रेत ठेकेदार ने अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी देने वाले की थाने में की शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जनवरी 2021, जिले के रेत ठेकेदार के. पी. सिंह भदोरिया के मैनेजर द्वारा कमको मोहनिया रेत खदान पर हीरा सिंह मरावी द्वारा कर्मचारियों से मारपीट, धमकी देने और 50 हजार रूपए की अवैध मांग करने की शिकायत समनापुर पुलिस थाने में की गई है।
फर्म के प्रबन्धक वीरेंद्र दीक्षित ने उक्त व्यक्ति की लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है कि उक्त असामाजिक तत्व द्वारा कर्मचारियों से मारपीट और धमकी दी जाती है जिससे खदान का संचालन करना कठिन हो रहा है। गौरतलब है कि स्थानीय तत्वों द्वारा रेत खदान संचालकों से अवैध मांगे की जाती है और वही विवाद की स्थिति में स्थानीय लोग इकट्ठा होकर कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करवाते है, इस तरह की पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्र में कुछ तत्व लोगों को यह कह कर बरगलाते है कि ठेकेदार हमारे गांव की रेत से मोटी कमाई करते है। सरकार ठेकेदार से निर्धारित रॉयल्टी वसूलती है। खदाने सरकार की है किसी गांव, पंचायत
और व्यक्ति की नहीं है, किन्तु इस तरह की बातों से भोले भाले ग्रामीणों को बरगला कर क्षेत्र का माहौल बिगड़ा जाता है, इस स्थिति पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, क्योंकि यह भी शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला है।