
केंद्रीय मंत्री से कारोपानी बुधगांव मार्ग प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 दिसंबर 2021, ग्राम पंचायत कारोपानी के निवासियों ने केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से कारोपानी अंतर्गत चरखुटिया अमरकंटक मुख्य मार्ग से बैगान टोला तक और बुधगांव माल से बुधगांव रैयत तक का मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने की मांग की है। उपरोक्त विषय में ग्राम पंचायत कारोपानी अंतर्गत मूल ग्राम चौखुटिया 2 किलोमीटर से भी अधिक दमड़ी पर है जो कि अत्याधिक दुर्गम और उबड़ खाबड़ होने के कारण आम जनता को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही बारिश के समय में स्कूली बच्चों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह अमरकंटक मार्ग से बैगान ढोला 1 किलोमीटर पहाड़ी पर बसा हुआ है ग्रामीणों एवं बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रीम की जनता ने इन मार्गो को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़े जाने वाले मांग की है ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हो सके।