
मजदूर लखनऊ से कवर्धा के लिए पैदल निकले
बजाग के ग्राम भुरसी पहुंचे

जनपथ टुडे, 2 मई 2020, लॉक डॉउन की बेबसी और ट्रेन बसो के बंद होने के बाद बेकाम हुए मजदूर लखनऊ से पैदल ही चल दिए कवर्धा की ओर दूरी लगभग 700 किमी. इतनी दूर की पैदल यात्रा के लिए शायद इस लॉक डॉ उन के पहले सोचा भी नहीं था पर फिलहाल देश भर में एैसे लोगो की संख्या लाखों में है जो सड़कों पर दिखाई देते है अपने गावो की ओर जाते।
आज सुबह 9 बजे बजाग के करीबी ग्राम भुरसी पहुचे इन ग्रामीण मजदूरों का कहना है कि लगभग 6 दिनों से लगातार भूखे प्यासे अपने गाँव जाने मजबूर है, इन्होंने इस लंबी यात्रा के लिए सायकिल की व्यवस्था की है जिस पर उनकी छोटी सी गृहस्थी है और इनका परिवार और ये पैदल ही चलते है। लखनऊ में लॉक डाउन के कारण खाने पीने की समस्या आ रही थी जिसके चलते वहाँ जीवन यापन करना दुभर हो गया था, और ये लोग लखनऊ से बजाग के भुरसी पहुचे इन्हे कवर्धा जिले की ओर जाना है साथ मे छोटे बच्चे है।
मौके पर जनपथ टुडे के रिपोर्टर धर्मेंद्र मानिकपुरी ने उनसे से जानकारी ली और उनके लिए गाव में उपलब्ध स्वलपहार की व्यवस्था की।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article

