
मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 23.02.2020
23 उम्मीदवार पहुंचे सौ के पार
प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के पांचवें दिन 23 उम्मीदवारों की सेंचुरी हो गई हैं। टॉप टेन में भोपाल के विजय कुमार चौधरी 702 वोट लेकर पहले स्थान पर हैं, जबकि मनीष दत्त 484 वोट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण अगली मतगणना सोमवार को होगी। बार काउंसिल के विगत 17 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना विगत 17 फरवरी से काउसिल के सभागार में चल रही हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार शनिवार को मतगणना के पांचवे दिन बुरहानपुर, छतरपुर और छिंदवाड़ा जिले की पेटिया खोली गई। सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दमोह, दतिया, भार और डिंडोरी जिले की मत पेटिया खोली जाएगी।
ये हैं टॉप टेन में
- विजय कुमार चौधरी (भोपाल) – 702 वोट
- मनीष दत्त (जबलपुर) – 484 वोट
- राजेश व्यास (भोपाल) – 465 वोट
- मो. महबूब अंसारी (भोपाल) – 430 वोट
- राकेश दिक्षित (छतरपुर ) – 383 वोट
- मनीष तिवारी (जबलपुर) – 338 वोट
- संतोष शर्मा (भोपाल) – 312 वोट
- राधेलाल गुप्ता (जबलपुर) – 287 वोट
- राकेश कुमार शुक्ला (भिंड) – 237 वोट
- चंद्र कुमार वलेचा (भोपाल) – 180 वोट