
15+ के टीकाकारण में दिखा उत्साह,शहपुरा के 22 विद्यालयों में हुआ टीकाकारण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जनवरी 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशानुसार 3 दिसंबर से 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकारण हेतु विकासखण्ड शहपुरा के भी समस्त शासकीय एवं निजी हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल के 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को कोविड टीकाकारण किया जाना है। आगामी 3 दिवस विशेष अभियान चलाकर समस्त हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल में टीकाकारण सत्र आयोजित किये जावेंगे।
सोमवार को विकासखण्ड शहपुरा के 22 शासकीय हाई हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सघन अभियान चलाकर 1844 विद्यार्थियों को कोविड टीकाकारण किया गया।
आवश्यक तैयारी विद्यालय स्तर पर पूर्ण की गई, 15 से 18 वर्ष के प्रत्येक विद्यार्थियों की आवश्यक जानकारी आधार मोबाइल नम्बर पंजीयन हेतु उपलब्ध रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम के साथ टीकाकारण जारी है। टीकाकारण की अद्दतन जानकारी दोपहर 1 बजे 3 बजे एवं समाप्ति के समय प्राप्त की गई।समस्त प्राचार्य एवं जनशिक्षको ने अपने क्षेत्र के हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूल में सहयोग करते हुये टीकाकारण कराया। एस डी एम काजल जावला एवं प्रत्येक विद्यालय के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी लगातार भ्रमण करते हुए व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे।
विभिन्न विद्यालयो में BEO पी डी पटेल, प्राचार्य डी के श्रीवास्तव, डी के ब्योहार, संदीप सोनी, व्ही पी साहू, जनशिक्षक अश्विनी कुमार साहू, अमर उलाड़ी, कृपाल मार्को, दर्शन कुशराम, ओमकार सैयाम बी पी बरमैया सुरेश परस्ते एवं समस्त प्राचार्य, शिक्षक, स्वाथ्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर SDM काजल जावला ने नगर के अलावा अनुविभाग के कई केंद्रों का निरीक्षण किया, इसके अलावा मुख्यकार्यपालन अधिकारी शहपुरा राजीव तिवारी ने कोहनी देवरी के साथ अन्य कई केंद्रों का निरीक्षण किया।