
शहपुरा पुलिस ने ग्रामीणों और सरपंच विवाद में करवाया समझौता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अक्टूबर 2020, शहपुरा पुलिस ने बैठक लेकर सरपंच और ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद में समझाइश देकर आपसी चर्चा से सुलझाया। विवाद ग्राम टिकराबाँधा मे ग्रामवासियों और ग्राम सरपंच के बीच कई हफ्तों से चले आ रहे हैं मनरेगा कार्य , पंचायती कार्य आदि की विसंगतियों को लेकर जो मनमुटाव चल रहा था उस पर थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा ग्राम टिकराबांधा पहुंचकर ग्रामवासियों एवं सरपंच को बुलाकर ग्रामसभा आयोजित की गई जिसमे ग्रामवासियों को एवं सरपंच को आपस में मिलजुल कर रहने विसंगतियों को दूर करने तथा हर माह ग्राम सभा बैठाकर ग्राम पंचायत के द्वारा किये जा रहे कार्यो की आपस मे समीक्षा करने तथा ग्राम के विकास की दिशा मे कार्य करने की समझाइस देकर निराकरण किया गया। थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद की वजहों को जानने के बाद लगाए जा रहे आरोपों पर दूसरे पक्ष को सुनने के बाद समस्याओं का हल निकाले जाने की सलाह दी गई।