
पंचायतों की नई मतदाता सूची का काम रोका गया, परिसीमन के बाद बनेगी सूची
जनपथ टुडे, भोपाल, 4 जनवरी 2021, प्रदेश भर में पंचायत की नई मतदाता सूची तैयार करने का काम रोक दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय पंचायत राज संशोधन अध्यादेश के प्रभावी होने के मद्देनजर लिया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिला कलेक्टर को 3 जनवरी को सूचना भेज दी है।
आयोग के अनुसार परिसीमन का कार्य पूर्ण होने के बाद वार्डवार मतदाता सूचि तैयार की जावेगी। आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने व दावे आपत्तियों के लिए कार्यक्रम 29 दिसंबर को जारी किया था, जिसके अनुसार 4 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था जिस पर 9 जनवरी तक दावे आपत्ति बुलाई गई थी, जिनका 12 जनवरी तक निराकरण करना था और 16 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का पंचायतों में प्रकाशन किया जाना था। इस पूरे कार्यक्रम को आयोग ने सोमवार को रद्द कर दिया।
आयोग के सचिव ने बताया कि सरकार ने पंचायतों का नए सिरे से परिसीमन करने के लिए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश लागू किया है। इसकी वजह से अब मतदाता सूची तब ही तैयार होगी जब परिसीमन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। अब नए परिसीमन के आधार पर ही वार्डवार मतदाता सूची तैयार होगी।