
चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जनवरी 2021, थाना करंजिया पुलिस द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
थाना प्रभारी करंजिया हरिशंकर तिवारी द्वारा बताया गया कि 3 जनवरी 2022 को फरियादी माखन ख्याम निवासी थाना टोला करंजिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की दोपहर 1:00 बजे करीब उसने अपनी मोटरसाइकिल C T 100 बजाज क्रमांक M P 52 MD 3611 को फॉरेस्ट ऑफिस के पास नीलगिरी पेड़ के नीचे खड़ा कर खाना खाने चला गया था। उसी समय कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना करंजिया में अपराध क्रमांक 2/22 धारा 379 ता.रा.हि. का कायम कर तत्परता से तलाश पतासाजी कर सूचना तंत्र लगाया गया और चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी प्रताप उर्फ टुकू उर्फ द्ऊआ पिता जगत राम नंदा निवासी ग्राम परसेल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने तथा मोटरसाइकिल बरामद करने में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक बी.एस. तेकाम, सहायक उप निरीक्षक डी.एस धुर्वे प्रधान आरक्षक रविंद्र यादव, आर सत्यनारायण, विनोद माहोर, मुकेश मसराम, एवं रुकमन धुर्वे की भूमिका सराहनीय रही।