
घाट निर्माण में लापरवाही पर कलेक्टर ने सहायक यंत्री, शहपुरा और उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मालपुर में नर्मदा नदी के घाटों का किया निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 7 जनवरी 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने ग्राम पंचायत मालपुर जनपद पंचायत शहपुरा में नर्मदा नदी के घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर सहायक यंत्री अमरसहाय और उपयंत्री राजेन्द्र प्रसाद ब्रम्हे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत मालपुर में नर्मदा नदी तट का सौंदर्यीकरण के लिए घाटों का निर्माण कार्य किया जाना था। उक्त कार्य के लिए शासन द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई थी। ग्राम पंचायत मालपुर में घाट निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया जा चुका है। इसके बावजूद भी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।
कलेक्टर ने सहायक यंत्री एवं उपयंत्री की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई की है। उन्होंने नर्मदा नदी के घाटों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा राजीव तिवारी, सहायक यंत्री आरईएस सुश्री गीता आर्मो, उपयंत्री सूरज प्रसाद ब्रम्हे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
कलेक्टर झा ने तहसीलदार शहपुरा को ग्राम पंचायत मालपुर में स्थित शिवमंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर की भूमि का सीमांकन कर फेंसिंग करें, जिससे मंदिर की भूमि संरक्षित व सुरक्षित रह सके। कलेक्टर ने मंदिर की भूमि में फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नर्मदा नदी एवं सिलगी नदी से लगी भूमि के किनारे-किनारे बांस के पौधे लगाने को कहा, जिससे भूमि का कटाव न हो सके। कलेक्टर ने शिवमंदिर में पुजारी नियुक्त करने के संबंध में भी तहसीलदार से जानकारी ली। पुजारी नियुक्त होने पर मंदिर और मंदिर के भूमि की देखरेख व सुरक्षा हो सके।