
करंजिया/ गोंडवाना का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आश्वाशन के बाद रोका गया
भ्रष्टअधिकारियों कर्मचारियों, सरपंच सचिव के विरूद्ध प्रशासन है मौन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जनवरी 2022, जनपद पंचायत करंजिया में गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मचारियो के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत मुख्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। 11 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांग जनपद करंजिया में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा कमीशन खोरी की व्यवस्था के खिलाफ बगैर कोई भी अधिकारी जनहितैषी कार्य आम जनता के नही करते। ऐसे अधिकारी व कर्मचारियो पर कार्यवाही की जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ प्राप्त बैगा जनजाति के हितग्राहियों की राशि पंचायत समन्वयक रामसहाय हलदकार के द्वारा आहरण कर ली गई, ग्राम पंचायत चौरादादर एवं ठाड़पथरा के बैगा हितग्राहियों की शिकायत की जांच कर पीसीओ हळदकार के विरुद्ध विभाग के द्वारा एफ आई आर कर दंडित किया जावे।
इसी तरह 30 वर्षो से पदस्थ लेखापाल प्रमोद पटेल के द्वारा अन्य सप्लायर के नाम पर बोगस बिल लगाकर तथा सप्लायर के बैंक खाते की जगह स्वयं के खाते में राशि डालकर भुगतान के आहरण कर, लाखों रुपयों का चूना लेखपाल के द्वारा लगाया गया है। इसी प्रकार जनपद के उपयंत्री के द्वारा भी निर्माण कार्य मे मटेरियल देने वाले सप्लायरों को भुगतान नही किया जा रहा है, फर्जी तरीके से अपने निजी सप्लायर बनाकर उनके खातों मेंभुगतान करवाया जा रहा है। इन फर्जी बिलो की जांच कर उपयंत्री के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जावे ।
इस प्रकार 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के द्वारा किया जा रहा था। लेकिन जनपद पंचायत सीईओ बी एस मरावी और थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी के द्वारा 7 दिन का समय लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को देकर धरना प्रदर्शन को फिलहाल तो स्थगित कराया दिया गया है। गौरतलब है कि पहले भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले समनापुर और करंजिया ने इसी तरह का धरना और प्रदर्शन जनहित में किया जा चुका है।
“गोडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा करंजिया जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा था। विभिन्न मामलो को लेकर उनके प्रतिनिधियों से बात हुई है, सात दिवस के अंदर जांच करके कार्यवाही करने का भरोसा दिए जाने पर उन्होंने धरना स्थगित कर दिया है।
बी एस मरावी
CEO, जनपद पंचायत,
करंजिया
“हम लोगों के द्वारा जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी और फर्जीवाड़े को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन जनपद सीईओ और थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद फिलहाल 7 दिन के लिए इसे स्थगित किया गया है। अगर सात दिवस के अंदर कार्यवाही नही होती तो जनपद का घेराव और चकाजाम किया जाएगा।
चरण सिंह धुर्वे,
प्रदेश महासचिव
गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी
करंजिया जनपद की पंचायतें भ्रष्टाचार का गढ़
पिछड़ा व दूर स्थित विकासखंड करंजिया एक दूर सुदूर बसी कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जाता रहा है, किन्तु इनको पोल खुलने और शिकायतों के बाद भी कभी कठोर कार्यवाही चोरों के विरूद्ध हो नहीं सकी।
उमरिया, चौरादादर ,पंडरीपानी, थाढ़ पथरा, झनकी, जगतपुर इन पंचायतों के कारनामे और शिकायतों ने खासे कीर्तिमान बना रखे है। उमरिया पंचायत के सचिव बहादुर सिंह बट्टी द्वारा पत्नी के नाम पर वेंडर बनाकर बिना जीएसटी के करोड़ों रुपए का भुगतान हजम कर लिया गया। इनके खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच के प्रतिवेदन अधिकारियों की मिली भगत के चलते कई माह से धूल खा रहा है। हालाकि इनके खिलाफ कार्यवाही करने में जनपद सीईओ तो साफ तौर अक्षम है।