
शहपुरा/ क्षेत्र में कहीं भी नहीं लगेंगें मेला और मड़ई
मालपुर मेला भी स्थगित किया गया
कोविड गाइडलाइन व जारी निर्देशों का प्रभाव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जनवरी 2022, SDM शहपुरा काजल जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर डिण्डौरी के द्वारा कोविड महामारी के मददेनजर पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया गया है। जिसके तहत अनुविभाग शहपुरा के किसी भी क्षेत्र में अगामी आदेश तक मेला और मड़ई का आयोजन नहीं किया जावेगा। जारी इस आदेश के बाद मकर संक्राति के अवसर नर्मदा तट में भरने वाला मेला जैसा कि मालपुर, कुटरई, कोसमघाट व अन्य नर्मदा घाटों पर भरने वाले समस्त मेला व मड़ई निरस्त किये जाते है।