निर्माण कार्य में गड़बड़ी, जांच के बाद भी करवाई ठप

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 18 सितंबर।

जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत लालपुर में हुए निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद सहायक यंत्री बी.एस. तिलगाम और उपयंत्री मनोज बघेल द्वारा जांच तो की गई, लेकिन गड़बड़ियाँ उजागर होने के बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने 16 अप्रैल 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों और नवीन स्वीकृत कार्यों की जांच की मांग की थी। इसके बाद 11 जून 2025 को तकनीकी टीम ने जांच की, जिसमें कई गंभीर खामियाँ उजागर हुईं।

जांच में सामने आई गड़बड़ियाँ

1. सी.सी. रोड निर्माण: मुख्य मार्ग से सुदामा के घर तक लगभग 6 लाख रुपये की लागत से सड़क स्वीकृत हुई थी। 100 मीटर लंबाई के स्थान पर मात्र 50 मीटर ही सड़क बनाई गई। इसके अलावा पूर्व में बिछाई गई मुरूम पर ही सी.सी. रोड डाल दी गई।

2. ग्रेवल सड़क: बैगान टोला मोहल्ला में करीब 25 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क में हार्ड मुरूम का प्रयोग नहीं किया गया। हल्की पतली गिट्टी डालकर काम पूरा दिखा दिया गया।

3. स्टॉप डैम: मुलेश्वर घाट के पास लगभग 14 लाख रुपये की लागत से स्टॉप डैम का निर्माण कराया गया। जांच में पाया गया कि स्वीकृत राशि के अनुरूप काम नहीं हुआ, फिर भी डैम को पूर्ण बताकर राशि का आहरण कर लिया गया।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव, सरपंच और तकनीकी अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। उनका कहना है कि जांच में गड़बड़ियाँ साबित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना अधिकारियों की संलिप्तता को दर्शाता है।

ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000