
झनकी/ माध्यम परियोजना बांध का भू अर्जन निरस्त करने की मांग
झनकी में तहसीलदार के सामने लामबंद ग्रामीणों ने किया विरोध
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जनवरी 2022, जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी में बुधवार को भारी संख्या में पहुचे ग्रामीण डिंडोरी मध्यम सिचाई परियोजना बांध के डूब प्रभावित गांवों में भू अर्जन परिसंपतियों का जो सर्वे किया जा रहा है उसमें डूब प्रभावित गांव के लोग सहमत नही हैं। लोगों का कहना है इस तरह के कोई भी कार्यवाही नही की जाना चाहिए, जिससे की गरीब किसान बेघर हो जायें। लोगों का कहना है कि हम अपने हक की लड़ाई सरकार से जरूर लड़ेंगे, हम किसान है, हमे सिर्फ खेती करना ही आता है। हम लोगों को पैसा नही चाहिए शासन हमारा कोई सहयोग न करे परन्तु बांध नही बनना चाहिए
सर्वे करने के लिए राजस्व की पूरी टीम जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं थाना प्रभारी बजाग भी मौके पर उपस्थित रहे।
बुधवार को झनकी में लगभग 11से 12 गांव के ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर असहमति का पंचनामा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को दिया। लोगों के इस विरोध और समस्याओं को उपस्थित अधिकारियों ने सुना और निर्माण कार्य से संबंधित समझाइश उपस्थित ग्रामीणों को दी। इस बीच लंबे समय तक ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई क्षेत्र के लोग आवेश में देखे गए और लगातार लोगों के बीच नोकझोक होती रही निर्माण को लेकर प्रशासन के पक्ष में कोई हल नहीं निकल सका क्षेत्र के लोगों ने बांध निर्माण को लेकर असहमति दर्ज करवाते हुए निर्माण का लगातार विरोध किया।