
15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन अभियान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जनवरी 2022, जिला के जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी में 12 जनवरी 2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजुलता सिंह एवं सहायक संचालक उदयवती तेकाम एवं सेक्टर सैलवार पर्यवेक्षक शशि सांडिया की उपस्थिति में कोविड 19 टीकाकरण के बारे में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल झनकी का जायजा लिया। जिस में टीकाकरण से छूटे 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों को समझाइश दी।
इसके उपरांत आगनबाड़ी केन्द्र झनकी में स्वस्थ्य बालक – बालिका स्पर्धा कार्यक्रम किया गया, जिसमें शामिल हुए बच्चों के वजन का सत्यापन किया गया
जिसमें ANM पुष्पा मार्को, रोजगार सहायक, सचिव अनिल यादव, गायत्री मिश्रा एवं समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और साहियकाओ की अहम भूमिका रही।