
पानी की समस्या को लेकर क्यूटी में चक्का जाम
धर्मेंद्र मानिकपुरी की रिपोर्ट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम पंचायत क्यूटी में ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग पर जल संकट को लेकर चक्काजाम किया।
क्यूटी तिराहा समनापुर मार्ग पर घंटों तक ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा कर रखा। ग्रामीणों का कहना है कि हम जल संकट को लेकर पहले भी कलेक्टर से जनसुनवाई में शिकायत कर चुके है। अन्य सभी जगह और पीएचई में पानी की समस्या के निराकरण हेतु आवेदन दे चुके है किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसलिए हम ग्रामीणों ने चक्का जाम किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से ग्रामवासी पानी के लिए परेशान है। नल जल योजना बन्द बताई जाती है। चक्काजाम की जानकारी मिलने पर पीएचई के अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या के हल का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खोल दिया गया।