
शीतलहर का असर, इंसान के साथ जानवर भी तलाश रहे अलाव
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 18 जनवरी 2022, सम्पूर्ण जिले सहित मुख्यालय अमरपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। शीत लहर के साथ- साथ सुबह घना कोहरा भी छाया रहता हैं, जिससे गलन और भी बढ़ गई। ठंड में खास तौर से बुर्जुगों एवं बच्चों को काफी परेशानी हो रही हैं।
अमरपुर मुख्यालय के हर चौक चौराहे पर लोग आग जलाकर तापते नजर आ रहे हैं। विगत सप्ताह हुई बारिश के बाद मौसम ने अचानक करवट ली उसका असर देखने को मिल रहा हैं। भारी ठंड के वजह से जानवर भी परेशान हैं और वह भी आग जलाने की जगह पर ठंड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं। ठंड की वजह एवं शीतलहर पर सड़कों पर भी लोग सुबह एक्का दुक्का ही निकल रहे हैं। वहीं आग तापते लोगों के पास ठंड से बचाव करने जानवर भी अलाव की तलाश में देखे जा सकते है।