
ग्राम पंचायत घोपतपुर माल के विभाजन की मांग रखने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जनवरी 2022, ग्राम पंचायत घोपतपुर माल का विभाजन कर नई ग्राम पंचायत के गठन की मांग करने ग्रामीणजन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने लिखित आवेदन जिला कलेक्टर डिण्डौरी को देकर नई ग्राम पंचायत के गठन की मांग की।
सौंपे गए आवेदन के अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत राज एंव ग्राम स्वराज्य अधिनियम 1993 ( क्रमांक 1 सन् 1994) की धारा 3 एंव 125 के प्रावधानों के अधीन राजस्व जिला डिण्डौरी कलेक्टर के द्वारा घोपतपुर माल पंचायत के तीन ग्रामों को पंचायत में पूर्वानुसार सम्मलित किया गया है। सूचना पत्र के अनुसार आपत्ति एंव सुझाव ग्रामवासियों से मांगे गए है। संदर्भित सूचना पत्रानुसार ग्रामवासी आपत्ति प्रस्तुत करते है :
वर्तमान में घोपतपुर माल पंचायत में जनसंख्या 2579 है, साथ ही पोषक ग्राम पिण्डरूखी माल, डूमर टोला माल, टांकी टोला तथा मटटा टोला की जनसंख्या लगभग 1500 से अधिक है। घोपतपुर माल विकासखण्ड बजाग की बड़ी पंचायत होने के कारण शासन द्वारा देय योजनाओं का कियान्यवयन पोषक ग्रामों में नहीं हो पाता एव हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित रहते है। पोषक ग्राम से पंचायत कार्यालय की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है।जिससे ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी भी समय पर नहीं हो पाती है। अगर ग्राम पंचायत घोपतपुर माल के पोषक ग्राम पिण्डरूखी माल, डूमर टोला माल, टांकी टोला तथा मटटा टोला की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पृथक पंचायत का निर्माण किया जावे। जिससे इन ग्रामों में शासन की योजनाओं का लाभ समस्त हितग्राहियों को मिल सके। उक्त संबंध में पोषक चारों ग्राम के ग्रामवासियों ने बैठक कर पृथक पिण्डरूखी माल पंचायत बनाने की मांग की है। आवेदन के साथ पंचायत का नजरी नक्शा, जनसंख्या विवरण, ग्रामवासियों के हस्ताक्षर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया जा रहा है।
अनुरोध है कि उक्त चारों पोषक ग्राम के ग्रामवासियों की मांग पर ध्यान देते हुए घोपतपुर माल से अलग चारों ग्रामों को नवीन पंचायत पिण्डरूखी में शामिल किया जावे ताकि आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके और ग्राम का विकास भी संभव हो।