
रिलायंस फाउंडेशन की जानकारी से किसानों के उत्पादन में हो रही बढ़ोतरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जनवरी 2022, एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी संस्था रिलायंस फाउंडेशन के सूचना सेवा कार्यक्रम से लगातार किसानों को खेतीबाड़ी की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्राम चंदवाही के किसान प्रेम लाल अहीर ने रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर के जरिये ट्रेनिंग प्रोग्राम और ध्वनि संदेश कार्यक्रम से जुड़कर कोदो एवं राम तिल की खेती में बीज उपचार, कीट रोग प्रबंधन,खाद प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की थी। जिसके परिणामस्वरूप विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग ₹12 हज़ार का अतिरिक्त उत्पादन उन्हें प्राप्त हुआ है।
किसान भाई बताते हैं कि इस तरह से अन्य किसान भाइयों ने भी लगातार रिलायंस फाउंडेशन से जुड़कर कृषि परामर्श समय-समय पर प्राप्त करते रहे हैं। जिससे इस वर्ष कोदो एवं राम तिल की फसल में अच्छा उत्पादन प्राप्त हुआ है। क्षेत्र के अन्य किसान भाई भी रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180041900 पर सुबह 9:30 से शाम के 7:30 बजे तक खेतीवाड़ी और पशुपालन स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।