
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यातायात जागरूकता रथ और राशन आपके द्वार योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2022, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में यातायात सुरक्षा जागरूकता रथ एवं मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत संचालित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलेक्टर में आयोजित बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने इन वाहनों को हिरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान स्थानीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा, एसपी संजय सिंह, एसडीएम डिंडोरी, एसडीओपी रवि प्रकाश कोल भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।