
केंद्रीय स्पात मंत्री कुलस्ते से ग्रामीणों ने की पिपरिया में बैंक और सोसायटी खोले जाने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2022,ग्राम पिपरिया विकासखण्ड समनापुर के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से डिंडोरी प्रवास के दौरान मुलाकात कर ग्राम की जनता को समस्याओं से अवगत करवाया और पिपरिया के नाम से समनापुर में संचालित किए जा रहे जिला सहकारी बैंक एंव सोसायटी जो ग्राम मझगाँव में संचालित हो रही है उन्हें पिपरिया में खोले जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों की ओर से आवेदन दिया।
पिपरिया ग्रामवासियों द्वारा सांसद महोदय से मांग की है कि पिपरिया के नाम से अन्य स्थान पर चल रहे बैंक एंव सोसायटी को ग्राम पिपरिया में खोला जाए। ग्राम पिपरिया से मझगाँव की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में परेशानी होती है। पिपरिया से मझगॉव के बीच दो बडी नदी है। साथ ही धान खरीदी के लिए जगह बहुत कम है अतः ग्रामवासी के लिए पिपरिया में 11 एकड शासकीय भूमि एवं सोसायटी एवं बैंक के लिये बना हुआ भवन दे कर इनकी व्यवस्था गांव में की जावे। पूर्व में पिपरिया तक मार्ग न होने के कारण मझगांव में बैंक एवं सोसायटी खोल दी गई थी, अब प्रधानमंत्री रोड समनापुर से पिपरिया तक है एवं आने जाने में कोई तकलीफ नहीं हैं। महोदय जी से प्रार्थना है कि बैंक एवं सोसायटी पिपरिया के नाम से मझगाँव में है। उसे ग्राम पिपरिया में तत्काल खुलवाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे ताकि ग्रामवासियों को आसानी से शासन द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिल सके।