
मुड़की बांध से प्रभावित प्रा.शाला कुड़दर एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2022, कुड़दर ग्रामवासियों ने प्रा.शाला कुड़दर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन जो की मध्यम परियोजना मुड़की बांध से प्रभावित है इनका अतिशीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामवासियों ने लिखित आवेदन देकर गांव के बच्चों के भविष्य को देखते हुए ग्राम में उक्त भवनों के निर्माण की मांग की।
बताया जाता है कि आंगनबाड़ी भवन और प्राथमिक शाला भवन कुड़दर मध्यम परियोजना मुड़की बांध से प्रभावित है और बांध का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। उक्त बांध का निर्माण कार्य करा रहे विभाग के अधिकारियों द्वारा शाला भवन व आंगनबाड़ी भवन बना कर देने का आश्वासन दिया जाता रहा है। परंतु चार पाँच वर्ष बीत चुका है और शाला भवन एवं आंगनबाड़ी निर्माण कार्य अभी शुरु नहीं किया गया है। बांध का कार्य पूर्ण हो गया है और जब भी इसमें पानी रोक दिया जायेगा तो सबसे पहले शाला भवन और आंगनवाड़ी डूब में आएगा। शाला में पढ़ने वाले छोटे- छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे अतः
इनका निर्माण संबंधित एजेंसी के माध्यम से अथवा प्रशासनिक स्तर पर करवाया जाने की मांग ग्रामवासियों द्वारा की गई है।